ताजा खबर
छह वन अफसरों के तबादले
16-Feb-2021 2:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी। प्रदेश के आधा दर्जन वन अफसर इधर से उधर किए गए हैं। इसमें रायपुर अरण्य भवन की एक वन अफसर प्रियंका पांडेय कोरबा भेजे गए हैं। वहीं राजनांदगांव के वन अफसर भानुप्रताप सिंह अरण्य भवन लाए गए हैं। इसी तरह गुरूनाथन एन. कोरबा से राजनांदगांव, दुलेश्वर साहू वन विकास निगम से सूरजपुर, लोकनाथ पटेल कोण्डागांव से अरण्य भवन रायपुर एवं चूड़ामणि सिंह लोरमी मुंगेली से अरण्य भवन स्थानांतरित किए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


