ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी। खमतराई क्षेत्र के एक पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लेनदेन विवाद के चलते युवक की हत्या बताया जा रहा है, जांच जारी है। कहा जा रहा है कि पुलिस घटना का शाम-रात तक खुलासा कर सकती है।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार का भतीजा जतिन राय (20) डब्ल्यूआरएस कॉलोनी खमतराई 9 फरवरी को अपनी एक्टिवा से समता कॉलोनी जाने के लिए निकला था, लेकिन वह उसके बाद लौटकर वापस नहीं आया। परिवार वालों ने उसकी अलग-अलग जगहों पर तलाश की, पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। कल उसका शव खम्हारडीह चंडी नगर के एक सूनसान इलाके में कुंए में तैरते पाया गया। उसका शव एक सूटकेस में बंद था।
पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या के बाद शव छिपाने की नीयत से उसे ट्राली बैग में डालकर कुएं में फेंका गया था। घटना के बाद खमतराई पुलिस लगातार जांच में लगी रही, तभी संदेह के आधार पर तीन युवक पकड़े गए। पुलिस इन तीनों से पूछताछ करते हुए घटना की जांच में लगी है।


