ताजा खबर

स्वीडन की रानी सिल्विया दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती
16-Feb-2021 8:12 AM
स्वीडन की रानी सिल्विया दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती

स्टॉकहोम, 16 फरवरी| स्वीडन की रानी सिल्विया को स्टॉकहोम के बाहर शाही महल में सोमवार को एक दुर्घटना में कई फ्रैक्च र होने के बाद एक अस्पताल में ले जाया गया। स्वीडिश रॉयल कोर्ट के प्रवक्ता जोहान टेगेल ने सिन्हुआ को बताया, सोमवार सुबह रानी अपने घर में गलती से गिर गईं, जिससे उनकी दाहिनी कलाई में मोच आ गई।

रानी अब ठीक हैं और ड्रोटनिंगहोम पैलेस में वापस आ गई हैं। इलाज के बाद वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट