ताजा खबर
पत्रकारिता विवि को कड़ा पत्र
रायपुर, 15 फरवरी। राज्य शासन ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक आशुतोष मंडावी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शासन ने पूछा है कि मंडावी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।
बताया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कार्य में सहायक प्राध्यापक आशुतोष मंडावी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत हुई थी।शिकायत सही पाए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आशुतोष मंडावी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।
यह बताया गया कि आयोग की अनुशंसा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए कहा था।मगर विश्वविद्यालय ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस पर उच्च शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा है, और अब तक आशुतोष मंडावी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई है। विभाग ने आशुतोष मंडावी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर सूचित करने के लिए कहा है।


