ताजा खबर

टनल में फँसे 34 लोगों के क़रीब पहुंची बचाव टीम
13-Feb-2021 8:56 AM
टनल में फँसे 34 लोगों के क़रीब पहुंची बचाव टीम

तपोवन हाइड्रो-पावर प्रोजेक्ट के टनल में फंसे 34 लोगों को निकालने के काम में लगी टीम अब मुख्य टनल के और क़रीब पहुंच गई है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार जिस टनल में लोग फंसे हैं उसके पास बनी एक और टनल तक बचाव टीम पहुंच गई है. माना जा रहा है कि इस रास्ते टनल में फंसे लोगों को निकाला जा सकता है.

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय के हवाले से अख़बार ने लिखा है, "शुक्रवार शाम तक हम टनल के पास वाली फ्लशिंग टनल (इसके ज़रिए टनल में मौजूद मलबा बाहर निकाला जा सकता है) में 12 मीटर लंबा और 75 मिलीमीटर चौड़ा रास्ता बनाने में कामयाब हुए हैं. ये अच्छी बात है कि टनल में हमें पानी नहीं मिला और न ही अधिक प्रेशर है."

हालांकि उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से फ्लशिंग टनल में अभी वो कैमरा नहीं लगा पाए हैं. बचाव टीम अब ड्रिलिंग मशीन के ज़रिए इस रास्ते को और चौड़ा करने की कोशिश कर रही है.

अख़बार के अनुसार इस टनल में क़रीब 180 मीटर पर तेज़ मोड़ है. माना जा रहा है कि बाढ़ की वजह से जो मलबा टनल में आया उसकी गति इस मोड़ पर आ कर धीमी हो गई. इसी मोड़ के कुछ दूर पर लोग फंसे हो सकते हैं.

पहले बचाव दल ने टनल का सीधा मलबा निकालने की कोशिश की थी लेकिन लगातार बहते पानी के कारण ऐसा करने में मुश्किल हुई. इसके बाद अब टनल में फंसा मलबा निकालने के लिए टनल में 70 मीटर की दूरी पर बाहर से सीधे ड्रिल किया जा रहा है और ताकि मलबे को फ्लशिंग टनल के ज़रिए बाहर निकाला जा सके. (bbc.com)


अन्य पोस्ट