ताजा खबर
सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में 2 एफसीआई वर्कर को किया गिरफ्तार
13-Feb-2021 8:24 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 13 फरवरी| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हरियाणा के हिसार में कथित रिश्वतखोरी मामले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने यहां कहा कि उन्होंने क्लर्क धीरज कुमार रजक और गोदाम के कर्मचारी राम भाऊ को एक कर्मचारी से 7,000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसने अपने बकाया राशि लेने के लिए वीआरएस लिया था।
अधिकारी ने कहा कि रजक और भाऊ के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, रजक ने बकाया राशि और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों को अपने खाते में जमा करने के एवज में शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


