ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। भाजपा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में एनआईए ने 22 नक्सलियों की सूची जारी की है। 9 अप्रैल 2019 को श्यामगिरी में नक्सलियों ने भीमा मंडावी के वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इस धमाके में भीमा मंडावी की मौत हो गई थी।
जांच में पता चला कि नकुलनार में एक किराने की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण जायसवाल ने सीपीआई (माओवादी) कैडरों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट के लिए बिजली के तार, विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामान मुहैया कराया था। वहीं, अन्य आरोपी काकड़ी गांव के पूर्व-सरपंच रमेश कुमार कश्यप और कुमारी लिंग ताती पर घटना की प्लानिंग का आरोप है।
गौरतलब है इससे पहले साल 2020 में हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एनआईए की स्पेशल कोर्ट (जगदलपुर) के सामने पेश किया गया था। मुख्य आरोपी हरिपाल सिंह चौहान को एनआईए द्वारा जगदलपुर में विशेष अदालत के सामने पेश किया गया। इसके बाद उसे तीन दिन के लिए एनआईए की रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। 9 अप्रैल, 2019 को भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन आरोपी लक्ष्मण जायसवाल, रमेश कुमार कश्यप और कुमारी लिंग ताती को गिरफ्तार किया गया था।


