ताजा खबर
मुठभेड़, एक नक्सली जख्मी
12-Feb-2021 3:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा ,12 फरवरी। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमांत इलाके में जिला आरक्षी बल के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों की गोली से एक नक्सली घायल हो गया। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्रियां बरामद की गई है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मिरतुर और भैरमगढ़ के मध्य नक्सलियों की मौजूदगी है। इसके आधार पर जिला जिला आरक्षी बल के जवानों को शुक्रवार को रवाना किया गया। डोडी तुमनार गांव के समीप जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। पुलिस का पलड़ा भारी देखकर नक्सली भाग गए। मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दल की वापसी के उपरांत घटना की विस्तार से जानकारी मिलने की बात अफसरों ने कही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


