ताजा खबर
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ट्विटर ने भारत सरकार के साथ बैठक में कहा है कि सरकार की तरफ़ से जिन अकाउंट पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था उनमें से 95 फ़ीसदी पर कार्रवाई कर दी गई है.
ट्विटर ने भारत में अपनी टीम में फ़ेरबदल करने और अतिरिक्त वरिष्ठ कर्मचारी तैनात करने की बात भी कही है.
वहीं ट्विटर से जब अख़बार ने पूछा कि क्या भारत में कंपनी अपने अधिकारियों में बदलाव करने जा रही है तो कंपनी की तरफ़ से कहा गया कि अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
बुधवार को ट्विटर की वाइस प्रेसीडेंट ने भारत के टेलिकॉम मंत्रालय के सचिव के साथ वर्चुअल बैठक की थी. भारत सरकार ने इस बैठक में ट्विटर के रवैये के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की थी और कंपनी पर अमेरिका और भारत में दोहरे मापदंड लागू करने के आरोप लगाए थे.
भारत में चल रहे किसान आंदोलन से जुड़े पोस्ट को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद है. (bbc.com)


