ताजा खबर

चेम्बर में जुबानी जंग, वासवानी ने व्यापार पैनल पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप
09-Feb-2021 12:23 PM
चेम्बर में जुबानी जंग, वासवानी ने व्यापार पैनल पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप

   चुनाव संचालक गिदवानी ने नकारा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एकता पैनल के महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी ने प्रतिद्वंदी जय व्यापार पैनल के लोगों पर फोन टैपिंग का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हालांकि व्यापार पैैनल ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। 

चेम्बर चुनाव में जुबानी जंग शुरू हो गई है। एकता पैनल के महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी के फोन टैपिंग के आरोप से बवाल मच गया है। वासवानी ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान व्यापारियों से आपसी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर वायरल किया जा रहा है, और व्यापारियों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

महामंत्री प्रत्याशी वासवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि उन्होंने  खुद 3 हजार वोटों से जीत के दावे किए थे। इसमें एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल का भी जिक्र था। मगर जय व्यापार पैनल के लोगों ने उनकी बातचीत की एक हिस्से की रिकॉर्डिंग कर मतदाताओं के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की। यह सब अपनी हार सुनिश्चित देखकर ऐसा किया जा रहा है।

वासवानी ने कहा कि उनके और अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के संबंध इतने बेहतर हैं कि इसमें कभी दरार पैदा नहीं हो सकती। उन्होंने जय व्यापार पैनल के लोगों पर आरोप लगाया कि तीन साल से चेम्बर के पदाधिकारियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करते रहेे। मगर चुनाव प्रचार के बीच इसका भंडाफोड़ हो गया। सरल स्वभाव के मौजूदा अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा और महामंत्री प्रकाश अग्रवाल पर भी आक्षेप करने की कोशिश की, पर ये नाकाम रहे। 

वासवानी ने जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी पर आरोप लगाए हैं, और कहा कि मतदाता उन्हें पूरी तरह पहचान गए हैं। जय व्यापार पैनल को चुनाव में सबक सिखाएगी। जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक अमर गिदवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में वासवानी के आरोपों को निराधार करार दिया है।

उन्होंने कहा कि वे अभी से हार की खीज निकालने में लग गए हैं। गिदवानी ने कहा कि उनके पैनल का प्रचार करने का अपना तरीका है। पिछले तीन साल में अमर पारवानी ने व्यापारियों के हितों के लिए काफी काम किया है, और मतदाता इसे भली भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि जय व्यापार पैनल को भारी समर्थन मिल रहा है, और पैनल के सभी उम्मीदवार अच्छे वोटों से जीतेंगे। बहरहाल, चुनाव प्रचार के बीच आरोप-प्रत्यारोप से माहौल गरमा गया है।


अन्य पोस्ट