ताजा खबर

चीन ने वीके सिंह के बयान की आड़ में भारत पर साधा निशाना
09-Feb-2021 10:31 AM
चीन ने वीके सिंह के बयान की आड़ में भारत पर साधा निशाना

चीन ने केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह के एक बयान को आधार बनाते हुए भारत पर निशाना साधा है.

चीन का कहना है कि भारत बार-बार एलएसी का उल्लंघन कर रहा है और इससे सीमा पर टकराव की स्थिति पैदा हो रही है.

चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने वीके सिंह के बयान को भारत की ओर 'अनजाने में स्वीकार' कर लेने वाले बताया है.

चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने कहा "हम भारत से आग्रह करते हैं कि दोनों देश आपसी सहमति से जिस समझौते पर पहुँचे हैं उसे ईमानदारी से लागू करें और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए कदम उठाएं."

ख़बरों के अनुसार, मदुरै में वीके सिंह ने एक बयान में कहा था- "आप लोग जानते नहीं है कि हमने कितनी बार अतिक्रमण किया है. मैं आपको आश्वस्त करता हूँ, अगर चीन ने 10 बार अतिक्रमण किया है, तो हमने कम से कम 50 बार किया होगा."

भारत और चीन दोनों ही देशों की सेनाएं बीते दस महीनों से एलएसी पर स्टैंड-ऑफ़ में हैं. बीते सप्ताह संसद में चीन के साथ चल रहे गतिरोध पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया था. विदेश मंत्रालय की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया था कि बीते साल अप्रैल-मई के बाद से ही एलएसी पर चीन ने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. मई महीने के बाद से कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई. केंद्र सरकार ने सदन में ये भी कहा कि इन घुसपैठ का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, चीन वीके सिंह के इस बयान को भारत पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट