ताजा खबर

उत्तराखंड: अब तक 26 शव बरामद, 171 लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी
09-Feb-2021 9:11 AM
उत्तराखंड: अब तक 26 शव बरामद, 171 लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंडः सुरंग के भीतर 30-35 लोगों के फँसे होने की आशंका - मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी है कि सुरंग के भीतर अभी 30-35 लोग फँसे हो सकते हैं.

उन्होंने कहा," ये रणनीति बनी है कि वहां(टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि ​जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके. टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है."

यूपी के जौनपुर ज़िले में ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले में मंगलवार सुबह ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है.

हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का इलाज जौनपुर के ज़िला अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफ़र किया गया है. हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

हादसा जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाज़ार के पास हुआ है.

जौनपुर के नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बीबीसी को बताया, “कुछ लोग एक महिला का अंतिम संस्कार कर वाराणसी से पिकअप में सवार होकर सरायख्वाजा जा रहे थे. जलालपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी बॉर्डर पर उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई. एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.इस हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज सदरअस्पताल में चल रहा है. एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.”

पुलिस के मुताबिक़, सभी मृतक जलालपुर और सरायख्वाजा के रहने वाले थे. हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. माना जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार और ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

उत्तराखंडः दोपहर तक सुरंग खुलने की उम्मीद - डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी एएएनआई को बताया है कि चमोली में एनटीपीसी की परियोजना से जु़ड़ी एक सुरंग को खोलने के प्रयास जारी हैं.

रविवार को ग्लेशियर हादसे के बाद अचानक बाढ़ आने से सुरंग में कई मज़दूर फँस गए थे.

देहरादून में आईटीबीपी के सेक्टर मुख्यालय की डीआईजी अपर्णा कुमार ने बताया," कल रातभर वहां(तपोवन टनल में) सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ़ और एनडीआरएफ़ की टीम मलबा निकालने में लगी हुई थी."

उत्तराखंड: ग्लेशियर फटने से मची तबाही, अब तक 26 शव बरामद
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में रविवार को ग्लेशियर फटने के बाद आई बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से बीती रात जारी की गई सूचना के मुताबिक़, अभी तक 26 शव बरामद किये जा चुके हैं. 171 लोग अब भी लापता हैं.

सात फरवरी को ग्लेशियर फटने की वजह से धौली गंगा और अलकनंदा नदी में बाढ़ आ गई थी.

प्रभावित इलाक़े में सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ़ और एनडीआरएफ़ की संयुक्त टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री ने बीते दिन आपदाग्रस्त जोशीमठ इलाक़े का दौरा किया. दौरे के बाद उन्होंने कहा था कि, "बचाव दल तपोवन सुरंग के 130 मीटर अंदर तक जा चुका है. अब और 50 मीटर अंदर तक पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का वक्त लग सकता है."

इस त्रासदी में तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर डैम जिसे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाता है, पूरी तरह तबाह हो चुका है.

रविवार सुबह दस बजे के आस-पास उत्तराखंड के चमोली ज़िले में कुछ नदियों में अचानक से पानी बढ़ गया.

दरअसल नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से भूस्खलन हुआ और धौली गंगा, ऋषि गंगा और अलकनंदा नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया जिससे अफ़रा-तफ़री मच गई.

इससे वहाँ एनटीपीसी की दो पनबिजली परियोजनाओं से जुड़ी सुरंगों में पानी भर गया और वहाँ मज़दूर फँस गए.

पानी के रास्ते में आने वाले कई घर भी बह गए. निचले इलाक़ों में आबादी वाले इलाक़ों में भी नुक़सान की आशंका है.

प्रशासन ने ख़तरे को देख फ़ौरन कई गाँवों को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित इलाक़ों में ले जाया गया.

पानी का स्तर बढ़ने के कारण बचाव कार्य को बीती रात कुछ देर रोकना पड़ा था.

राज्य सरकार ने आपदा ग्रस्‍त चमोली ज़िले में राहत और बचाव कार्यों के लिए बीस करोड़ रुपए दिए हैं. जिन इलाक़ों का सड़क सम्‍पर्क ज़िले के अन्‍य भागों से टूट गया है वहां हेलीकॉप्‍टर के ज़रिए राशन और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे मरने वालों उनके परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट