ताजा खबर

ब्रिटेन ने नए वेरिएंट के खिलाफ वार्षिक टीकाकरण की योजना बनाई
09-Feb-2021 8:29 AM
ब्रिटेन ने नए वेरिएंट के खिलाफ वार्षिक टीकाकरण की योजना बनाई

लंदन, 9 फरवरी| ब्रिटेन कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ टीकाकरण अभियान की योजना बना रहा है, जिसमें वैक्सीन मंत्री नादिम जहावी ने सुझाव दिया था कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए वार्षिक टीका अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोरोना के नए मामलों में काबू पाया जा सके। सरकार का लक्ष्य है कि नए कोरोना वेरिएंट के नियंत्रण के लिए एक मॉडल के रूप में फ्लू से बचाव कार्यक्रम की नकल की जाए।

एनएचएस ने एक बयान में कहा, "नए टीके की उपलब्धता के लिए हम तेजी से प्रयास में जुटे हुए हैं, ताकि टीका और इलाज जल्द से जल्द रोल आउट हो सके।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट