ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ के पूर्व विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल के निवास स्थान पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए।
डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके सरकार की तुलना माफिया राज से की है। आज रायगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये आरोप लगाए हैं।
रमन सिंह का कहना था कि सरकार की कार्य पद्धति के दो साल आते-आते पूरे छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के बीच में भीषण असंतोष है, और ये उसके क्रियाकलाप से हुआ है। कार्यकर्ता हो या आम मतदाता, सबके अंदर आक्रोश है और ये सरकार जैसे काम कर रही है। ये सरकार का दो साल का एनालिसिस चार लाइन में करूं तो लैंडमाफिया, सैंडमाफिया, कोल माफिया, सीमेंट माफिया और एक प्रकार से ठेके पर चल रही सरकार। हर चीज का रेट फिक्स है।
कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग पेमेंट सीट में ये सरकार में हो रही है। वहां बाकी लोगों के लिए मायने नहीं रखता कि किस प्रकार यह सरकार व प्रशासन चल रहा है। गरीबों के झोपडिय़ां उजाड़ कर उसको आक्सन करने का ये काम सरकार कर रही है। लोगों का आह लेने का काम ये सरकार कर रही हो तो निश्चित रूप से दो सालों में लोगों का मोह भंग पूरी तरह से भूपेश के इस कार्य पद्धति से हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना था कि पूरे तरीके से अधिकारी व अधिकारियों का राज चल रहा है।


