ताजा खबर
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स : रेशमा ने तोड़ा दूसरा नेशनल रिकॉर्ड
08-Feb-2021 8:27 AM
(Credit :AFI)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुवाहाटी, 7 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तराखंड की 16 साल की रेशमा पटेल ने यहां जारी 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में एक सप्ताह के अंदर रविवार को दूसरा नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। रेशमा ने बालिका अंडर 18 वर्ग में 5000 एमटीआर रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ मेडल अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड गोवा में 2014 में 24 मिनट और 11.70 सेकेंड समय में स्थापित किया गया था।
रेशमा ने 26 जनवरी को भोपाल में नेशनल यू-20 में 10,000 मीटर रेस वाक में स्वर्ण पदक जीता था।
दिल्ली के स्प्रिंटर ऋतिक मलिक और तरनजीत कौर ने अंडर-20 100 मीटर रेस में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


