ताजा खबर
उज्जैन, 5 फरवरी | मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा नेता पर जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक को धमकाने का आरोप लगा है। चिकित्सक ने थाने में भी आवेदन किया है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन की मां की तबियत खराब होने पर भाजपा नेता राजेश बोराना जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डा दीपक शर्मा के पास पहुंचे। डॉ, शर्मा का आरोप है कि उन्हें बोराना ने इमरजेंसी छोड़कर पूर्व मंत्री की मां को देखने के लिए जाने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं किया तो धमकाया। गाली गलौज भी की।
डॉ. शर्मा ने इस मामले को लेकर कोतवाली में आवेदन भी दिया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं भाजपा नेता बोराना का कहना है कि, "वह चिकित्सक से बहुत शालीनता से पेष आए, इसे अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों से देखा जा सकता है। वास्तविकता यह है कि डॉ शर्मा इमरजेंसी कक्ष में न होकर दूसरे कक्ष में सो रहे थे। जब उनके कमरे में गया तो वे नाराज हो गए।" (आईएएनएस)


