ताजा खबर
एयर पिस्टल-चाकू बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। आज नशीली दवाईयों के साथ महासमुन्द पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार दोपहर साढ़े 3 बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं और काफी दिनों से वे इन नशीली सामानों की बिक्री महासमुन्द सहित छत्तीसगढ़ के कई जिले में करते थे।
पुलिस का कहना है कि इन सामानों के सप्लायर नेपाल साहू पुलिस की पकड़ से बाहर है। ज्ञात है कि आज शाम तक राजधानी रायपुर से पुलिस की एक टीम इसी मामले में पूछताछ के लिए महासमुन्द आ रही है। एसपी श्री ठाकुर का कहना है कि रायपुर में हुए चाकूबाजी के अधिकांश मामले में आरोपियों ने वारदात के समय इन्ही नशीली पदार्थों का सेवन किया था।
पुलिस के अनुसार सायबर सेल की टीम मुखबीर लगाकर जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री की टोह ले रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि मोटर साइकिल से नशीली टैबलेट, सिरप ओडिशा से सरायपाली की ओर लाई जा रही है। साइबर सेल की टीम ने बौदा चौकी मे तैनात जवानों के साथ सम्भावित स्थानों पर चौकसी शुरू कर दी। इसी दरमियान बलौदा के पास ग्राम भूथिया नर्सरी में एक मोटर साइकिल दाखिल हुई। उक्त वाहन को रोककर उसमें सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम रंजन कारे (32)ग्राम कंसर थाना पदमपुर, ओडिशा और बुध्ददेव पांडेय (32)ग्राम गुड़माल थाना बुड़ैन ओडिशा बताया है।
आरोपियों की मोटर साइकिल में तलाशी के दौरान पुलिस को बोरी में भरे 1 नग एयर पिस्टल, 1 नग बटन वाला चाकू, 1 नशीली दवा कुल कीमत 1 लाख 50 हजार का सामान मिला। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बयान दिया है कि सारे सामान नेपाल नामक एक युवक द्वारा सप्लाई की जाती रही है। इससे पहले भी ऐसे पदार्थों की खेप महासमुन्द के अलावा राज्य के अन्य में खपाया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि नेपाल नामक युवक इस वक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी पत्तासाजी जारी है। इस पूरी कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पटले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिह राजपूत, चौकी प्रभारी बलौदा छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शैलेश सिंह ठाकुर, हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे का सहयोग रहा।


