ताजा खबर

लेनदेन विवाद, हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों में मारपीट
05-Feb-2021 1:10 PM
लेनदेन विवाद, हाउसिंग बोर्ड  अधिकारियों में मारपीट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी।
हाउसिंग बोर्ड के संपदा अधिकारी एवं पीआरओ के बीच बीती शाम-रात 10 लाख रुपये लेन-देन को लेकर मारपीट हो गई। पीआरओ ने अवैध वसूली का 10 लाख रुपये न देने पर प्रमोशन रूकवाने की धमकी देते हुए संपदा अधिकारी का रास्ता रोककर उनसे मारपीट की। पुलिस, आरोपी पीआरओ को गिरफ्तार कर घटना की जांच में लगी है। 
पुलिस के  मुताबिक हाउसिंग बोर्ड के संपदा अधिकारी मोहम्मद सिराजुद्दीन और पीआरओ राजेश नायर के बीच पिछले कुछ समय से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती शाम-रात भी ऑफिस से निकलने के बाद आस्था अपार्टमेंट के सामने दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड में पीआरओ राजेश नायर ने अपने ही संपदा अधिकारी मोहम्मद सिराजुद्दीन से कहा-आपका प्रमोशन होने वाला है। आप मुझे 10 लाख रुपये दो, नहीं तो प्रमोशन नहीं होने दूंगा। 
बताया गया कि संपदा अधिकारी ने पैसा ना देने की बात कही, तो पीआरओ भड़क गया और बहुत कमाया कहकर गाली-गलौज करने लगा। पीआरओ ने कुछ दूर जाकर स्कूटर से जाते संपदा अधिकारी का रोककर धमकी देते हुए फिर से 10 लाख रुपये की मांग की। यह रकम न देने की बात पर फिर उसने अधिकारी की पिटाई कर दी। संपदा अधिकारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस मामला दर्जकर घटना की जांच में लगी है। 
 


अन्य पोस्ट