ताजा खबर

मेटाडोर ने बाइक को मारी ठोकर, सरपंच की मौत
04-Feb-2021 4:16 PM
मेटाडोर ने बाइक को मारी ठोकर, सरपंच की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर 4 फरवरी।
पाटन ब्लॉक के ग्राम बोरेन्दा के युवा सरपंच डुमेश्वर साहू की आज सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बोरेन्दा के  सरपंच डुमेश्वर साहू अपनी बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे थे। तभी धमतरी जिले के ही गुजरा गांव के पास मेटाडोर ने उन्हें ठोकर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर ही युवा सरपंच की मौत हो गई जिस गाड़ी ने ठोकर मारी, उस गाड़ी का भी पकड़ में आ जाने की खबर है।  युवा सरपंच के निधन से पाटन ब्लॉक में शोक की लहर है।


अन्य पोस्ट