ताजा खबर
बिना विभागीय जांच एफआईआर का विरोध
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर। राजधानी रायपुर समेत संभाग के सैकड़ों पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं और वे सभी यहां ईदगाहभाठा मैदान में धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि बिना विभागीय जांच के उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज न किया जाए। पदोन्नति के साथ वेतन विसंगति दूर की जाए। नारेबाजी करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी ना होने पर वे सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
राजस्व पटवारी संघ के बैनर पर सैकड़ों पटवारी आज सुबह यहां ईदगाहाभाठा मैदान में एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि वे सभी इसके पहले 2 से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर काम करते रहे। मांगे पूरी ना होने पर वे सभी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं और एकजुट होकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
पटवारियों का कहना है कि कई जगहों पर उनके खिलाफ बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज किए जा रहे हैंं। इसके अलावा उनकी विभागीय समस्याएं दूर नहीं हो रही है, जिससे वे सभी परेशान हैं। उनकी बाकी मांगों में भुइयां की समस्या एवं समाधान, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न हो, फिक्स टीए, स्टेशनरी भत्ता में बढ़ोतरी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल भत्ता, मुख्यालय में निवास की बाध्यता समाप्त करने, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता देने, वेतन विसंगति दूर करने आदि शामिल हैं।


