ताजा खबर

नाबालिग से रेप, अश्लील वीडियो फैलाया, आरोपी गिरफ्तार
14-Jan-2026 3:32 PM
 नाबालिग से रेप, अश्लील वीडियो फैलाया, आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जशपुरनगर, 14 जनवरी।  
जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र में नाबालिग से रेप और अश्लील वीडियो फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को सरगुजा के एक ग्राम से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को थाना बगीचा में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह पीडि़त नाबालिग बालिका की बड़ी बहन है। रिपोर्ट के अनुसार, 17 अप्रैल 2025 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसे कुछ समय बाद भेजने वाले द्वारा डिलीट कर दिया गया। इसके बाद 6 जनवरी को एक अन्य अज्ञात नंबर से वही वीडियो पुन: प्राप्त हुआ, जिसे उसने अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो देखने पर यह स्पष्ट हुआ कि उसमें उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन दिखाई दे रही है। पूछताछ के दौरान नाबालिग बालिका ने बताया कि यह वीडियो सरगुजा जिले के निवासी धर्मेंद्र मरकाम द्वारा बनाया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी के रिश्तेदार पीडि़ता के ग्राम में रहते हैं और आरोपी 9 फरवरी 2025 को वहां आया हुआ था।
प्राथमिकी में दर्ज विवरण के अनुसार, उसी दिन शाम के समय आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को एक सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की गई और मोबाइल फोन से वीडियो बनाया गया। बालिका ने यह भी बताया कि आरोपी द्वारा वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी गई थी, जिसके कारण उसने घटना की जानकारी पहले किसी को नहीं दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों की सलाह पर थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीडि़ता की बड़ी बहन की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 79, 308, पॉक्सो अधिनियम की धारा 4 व 6 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी टीम और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को सरगुजा जिले के एक ग्राम से हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े मामलों में पुलिस द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है।


अन्य पोस्ट