ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 14 जनवरी। कोरबा जिले के सिंगापुर क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर के पीछे फन फैलाए नाग दिखाई दिया। नाश्ता बनाने के लिए गैस चालू करते ही तेज फुंकार की आवाज सुनाई दी, जिससे घर की महिला घबरा गई और जान बचाकर बाहर भागी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम नोवा नेचर को सूचना दी गई। टीम के स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक नाग को पकड़कर सुरक्षित डिब्बे में रखा। रेस्क्यू के बाद नाग को जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
मकान मालिक अर्चना कंवर ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह रसोई में नाश्ता बनाने गई थीं। जैसे ही उन्होंने गैस चूल्हा जलाया, फुंकार सुनाई दी। पहले उन्हें लगा कि यह गैस की आवाज होगी, लेकिन आवाज बार-बार आने पर शक हुआ। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो रसोई में गैस सिलेंडर के पीछे एक नाग फन फैलाए बैठा था। यह दृश्य देखकर वे घबरा गईं और जोर से चिल्लाते हुए रसोई से बाहर निकल आईं।
अर्चना कंवर की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन करीब पांच फीट लंबे नाग को देखकर कोई भी उसे भगाने या पकड़ने की हिम्मत नहीं कर सका। कुछ ही देर में पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बन गया और लोगों ने घर से दूरी बना ली।
नाग के पकड़े जाने के बाद घरवालों और पड़ोसियों ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने बताया कि अगर समय रहते ध्यान नहीं जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। रसोई जैसे बंद स्थान में जहरीले सांप का होना जानलेवा साबित हो सकता था।
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का था, जो अत्यधिक जहरीला होता है। उन्होंने कहा कि कोबरा अक्सर गर्म और सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों में घुस आता है, खासकर सर्दी के मौसम में।


