ताजा खबर

जयशंकर और रुबियो ने फ़ोन कॉल पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
14-Jan-2026 12:34 PM
जयशंकर और रुबियो ने फ़ोन कॉल पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई है. इसकी जानकारी ख़ुद एस जयशंकर ने दी है.

मंगलवार को हुई बातचीत के बारे में जयशंकर ने बताया, "सेक्रेटरी मार्को रुबियो के साथ एक अच्छी बातचीत हुई. हमारे बीच व्यापार, क्रिटिकल मिनरल्स, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा को लेकर चर्चा हुई."

एस जयशंकर ने कहा कि उनके और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच इन मुद्दों के साथ-साथ अन्य मुद्दों को लेकर भी संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी है.

वहीं, अमेरिका की ओर से इस बातचीत की जानकारी भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने दी.

उन्होंने बताया, "सेक्रेटरी रुबियो और डॉ जयशंकर के बीच एक सकारात्मक बातचीत हुई. दोनों ने द्विपक्षीय व्यापार वार्ता, क्रिटिकल मिनरल्स और अगले महीने संभावित बैठक के मुद्दे पर भविष्य के कदमों को लेकर चर्चा की."

इससे पहले मंगलवार को 'क्रिटिकल मिनरल्स' के मुद्दे पर अमेरिका में बैठक हुई. इस बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए.

इस बैठक के बारे में उन्होंने बताया, "कई देशों ने अपने अनुभवों को साझा किया. सप्लाई चेन के लिए वे लोग क्या कदम उठा रहे हैं और पर्यावरण के नज़रिए से क्रिटिकल मिनरल्स को कैसे रीसायकल करके ज़्यादा इस्तेमाल में लाया जा सके, इसकी गुणवत्ता पर कैसे फ़ोकस हो सहित कई विषयों पर चर्चा हुई. बैठक सकारात्मक थी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट