ताजा खबर

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 100 युवाओं का स्वागत किया केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने
14-Jan-2026 1:51 PM
दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 100 युवाओं का स्वागत किया केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने

कहा- युवा ही विकसित भारत की असली ताकत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ के युवाओं की बढ़ती भूमिका और नेतृत्व क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है। विकसित भारत: यंग लीडर डायलॉग 2026- के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के 100 युवा नेताओं का मंगलवार को नई दिल्ली स्थित अपने निवास पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर युवाओं का उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था।

इस दल में 30 युवा सांस्कृतिक ट्रैक से, 10 विषयों पर आधारित चैलेंज ट्रैक से 45 प्रतिभागी, साथ ही पाथब्रेकर्स, माय भारत वॉलंटियर्स और राज्य के अधिकारी शामिल थे। यह समूह छत्तीसगढ़ की विविधता, प्रतिभा और नई पीढ़ी की आकांक्षाओं का सजीव चित्र प्रस्तुत कर रहा था।

युवाओं को संबोधित करते हुए तोखन साहू ने कहा कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आत्मा साफ दिखाई दे रही है। बस्तर की घाटियों से लेकर सरगुजा की पहाड़ियों तक, महानदी के तट से रायपुर-बिलासपुर के मैदानों तक। उन्होंने कहा कि यह समूह राज्य की ऊर्जा और सामर्थ्य का प्रतीक है।

साहू ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन- मुझे सौ ऊर्जावान युवा दे दो, मैं भारत का कायाकल्प कर दूंगा, का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां मौजूद युवा उसी विचार की जीवंत मिसाल हैं।

साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब निर्णायक बदलाव दिखाई दे रहा है। नक्सलवाद पीछे हट रहा है और नवाचार आगे बढ़ रहा है। डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने दूर-दराज़ के युवाओं को भी अपने विचार रखने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आगे आने का अवसर दिया है। तोखन साहू ने कहा कि दिल्ली आए ये युवा केवल मेहमान नहीं हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर हैं।

युवा नेताओं ने स्वागत और संबोधन के लिए तोखन साहू का आभार जताया। उन्होंने यंग लीडर डायलॉग के अनुभव साझा किए और कहा कि इस मंच ने उन्हें विकसित भारत के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाने का अवसर दिया है।


अन्य पोस्ट