ताजा खबर

अमर शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा- भूपेश
10-Dec-2020 7:49 PM
अमर शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा- भूपेश

सीएम ने शहादत दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर उनके जन्मभूमि एवं कर्मभूमि सोनाखान के स्मृति स्थल में आकर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री बघेल ने इस दौरान शहीद वीर नारायण सिंह के स्मृति में बने संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान श्री बघेल ने कहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवशाली इतिहास में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
 
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत वीर नारायण सिंह ने सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का की भावना का संचार किया। सन् 1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। शहीद वीर नारायण सिंह के देश की आजादी तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण, बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।

इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, स्कूली शिक्षा एवं आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव प्रसाद राय, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेन्द्र दीवान सहित जनप्रतिनिधिगण एवं आदिवासी समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट