ताजा खबर
5-6 संदिग्ध युवक आधी रात सड़कों पर घूमते सीसीटीवी में कैद
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 जनवरी। नगर में नकाबपोश बदमाशों का खौफ अब खुलकर सामने आ गया है। नवापारा शहर में बीती रात शहर के प्रतिष्ठित कमलेश ज्वेलर्स एवं उत्तम चंद संतोष कुमार वस्त्रालय में अज्ञात नकाबपोश चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे नगर के व्यापारियों और नागरिकों में भय व आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के गिट्टी मार्केट के पास स्थित कमलेश ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना हुई है। चोर दुकान के पीछे बने वेंटिलेटर से होते हुए बेसमेंट के रास्ते अंदर घुसे और पूरी योजना के साथ चोरी कर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर सामान बिखरा पड़ा मिला, जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ। व्यापारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तथा एफएसएल और डॉग स्चयड को भी बुलाया गया है।
दुकान के पीछे मिले हथियार
घटना के बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है। दुकान के भीतर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोर वारदात के दौरान दुकान के पीछे कुछ हथियार भी छोड़कर फरार हो गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
व्यापारी के अनुसार दुकान में 2 लाख से अधिक नगदी, करीब 20 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना चोरी होने की अनुमान है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पहले चेतावनी, फिर भी चूक
इस चोरी की वारदात ने इसलिए भी सनसनी फैलाई है क्योंकि कुछ दिन पहले ही नवापारा नगर में 5-6 चेहरा ढंके संदिग्ध युवक आधी रात सड़कों पर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे। यह वीडियो सदर रोड स्थित चांदनी चौक क्षेत्र का बताया गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवकों के हाथों में हथियार नजर आने की भी चर्चा थी, जिसके बाद नगर में डर का माहौल बन गया था।
व्यापारियों का आरोप है कि रेकी और संभावित वारदात के सामने आने के बावजूद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यही वजह है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए और उन्होंने शहर के बीचोंबीच इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। नगर के सराफा और वस्त्र व्यवसायियों ने एकजुट होकर पुलिस की रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। व्यापारियों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी नेटवर्क मजबूत करने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के पुलिस का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बात कही है।


