ताजा खबर

इंद्रावती से मिली महिला की लाश की पहचान
13-Jan-2026 3:15 PM
इंद्रावती से मिली महिला की लाश की पहचान

स्टाफ नर्स के रूप में कर चुकी थीं काम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी।
शहर की इंद्रावती नदी से दो दिन पूर्व मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान कर ली गई है। मृतका की पहचान पथरागुड़ा निवासी संगीता कश्यप (32 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों के अनुसार संगीता ने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ वर्षों तक मेडिकल कॉलेज डिमरापाल (मेकाज) में स्टाफ नर्स के रूप में कार्य किया था। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। परिजनों का कहना है कि वह बीते कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं।

जानकारी के अनुसार 11 जनवरी की दोपहर संगीता घर से पैदल निकलने की बात कहकर गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसी दौरान पुलिस द्वारा इंद्रावती नदी में लापता युवक की तलाश के दौरान एक महिला का शव बरामद किया गया था।

जब परिजन कोतवाली थाना पहुंचे, तब उन्हें महिला का शव मिलने की जानकारी दी गई। इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान संगीता कश्यप के रूप में की।

परिजनों ने बताया कि संगीता चार बहनों और एक भाई में से एक थीं। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार की एक अन्य सदस्य नानगुर में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट