ताजा खबर

अधिक मजदूरी का लालच दे 3 को तमिलनाडु ले जाते युवक गिरफ्तार
10-Dec-2020 4:32 PM
अधिक मजदूरी का लालच दे 3 को तमिलनाडु ले जाते युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 10 दिसंबर।
बीती रात स्थानीय पुलिस ने बहला-फुसला कर अधिक मजदूरी के नाम पर 3 युवकों को तमिलनाडु ले जा रहे तमिलनाडु के एक युवक को ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़ कर धारा 370 के तहत कार्रवाई की है। मजदूर युवक बिलाईगढ़ एवं सारंगढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि क्षेत्र से लगातार स्थानीय दलालो द्वारा हजारो मजदूरो का पलायन करवा दिया गया है।इसमें ऐसे मजदूर भी शामिल है जिन्हें प्रशासन द्वारा दलालो के चंगुल से छुड़वा कर उनके घरों की वापस भेजा गया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 6 बजे समीप के ग्राम किसनपुर निवासी कमलेश बारीक ने स्थानीय पुलिस थाना में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके ग्राम के कुछ युवकों को अधिक मजदूरी का लालच देकर तमिलनाडु ले जाकर वहां उन्हें बंधुआ मजदूर बना कर काम कराना चाहते हैं। ये दलाल रामपुर के वेलंगिरी ठाकुर के यहां तीन युवकों के साथ रुका है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केशव कोसले ने ग्राम पहुंच कर तमिलनाडु के दलाल सहित उनके साथ जा रहे युवकों की थाना लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में मजदूर दलाल ने अपना नाम धर्मराज ठाकुर (28) इरुमपट्टी कैकट्टी जिला नमक्कल बताया। 

आरोपी धर्मराज ने यहां के मजदूरों को तमिलनाडु ले जाना स्वीकार किया। अभी उनके साथ जो युवक मिले, उन्होंने अपना नाम संजय कमल ग्राम नवापारा बिलाईगढ़, शिवकुमार बरिहा ग्राम नवाडीह बया,एवम रामकिशन लहरे ग्राम मल्दा रायगढ़ बताया है। बहरहाल पिथौरा पुलिस ने अरोपी धर्मराज पर धारा 370 का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।


कई मजदूरों को छुड़ाया

ज्ञात हो कि इस पखवाड़े  तमिलनाडु के विभिन्न फैक्टरियों में बंधक महासमुन्द एवं बलौदाबाजार जिले के बड़ी संख्या में मजदूरों को एक स्वयमसेवी संस्था द्वारा छुड़वा कर वापस उनके घरों को भेजा था। परन्तु मात्र पखवाड़े भर के अंदर ही मजदूर दलालों ने पुन: मजदूरों को तमिलनाडु ले जाने के लिए सक्रियता दिखाई थी परन्तु ग्रामीणों द्वारा मजदूर दलालों को पकड़ कर पुलिस को सौंपने से पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

प्रशासन द्वारा घर भेजे मजदूर फिर पहुंचे भट्ठा
इधर विगत दिनों मीडिया में प्रकाशित हो रही खबरों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में मजदूरों को अन्य प्रांतों में जाने से रोक कर सुरक्षित उनके घर भेजा था, परन्तु क्षेत्र के मजदूर दलालों ने पुन: घर वापस भेजे गए मजदूरों को अन्य प्रांतों में भेज दिया। इन मजदूरो के जाने का क्रम अभी भी जारी है।


अन्य पोस्ट