ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रावण का पुतला 10 फीट से अधिक नहीं होगा। बस्तियों में रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होगा। यही नहीं, पुतला दहन कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने इसको लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है। इसके रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दशहरा त्यौहार पर हमेशा भीड़ उमड़ती है। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दशहरा मैदान सहित अन्य जगहों पर 50 फीट से अधिक रावण का पुतले का दहन होता है। मगर इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। जिला प्रशासन ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं। पुतले की ऊंचाई 10 फीस से अधिक नहीं होगी। बस्तियों और रहवासी इलाकों में रावण दहन नहीं किया जा सकेगा। खुले मैदान में ही रावण दहन का कार्यक्रम होगा। यह कहा गया है कि आयोजन के दौरान केवल पूजा करने वाले व्यक्ति शामिल होंगे। अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने देने की जिम्मेदारी आयोजको की होगी। कार्यक्रम का यथासंभव ऑनलाइन माध्यमों आदि से प्रसारण किया जाए।
पुतला दहन के दौरान आयोजन का वीडियोग्राफी कराया जाए तथा आयोजक एक रजिस्टर संधारित करेंगे एवं पुतला दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। आयोजन करने वाले व्यक्ति अथवा समिति 4 सीसीटी लगाएगा, ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं होगी।


