ताजा खबर

डा राजेंद्र भाटिया से पांच लाख की धोखाधड़ी
16-Jan-2026 9:25 AM
डा राजेंद्र भाटिया से पांच लाख की धोखाधड़ी

रायपुर, 16 जनवरी। भाटिया नर्सिंग होम के संचालक डा राजेंद्र भाटिया से पांच लाख की धोखाधड़ी की गई। उन्होंने सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। 

पुलिस के अनुसार डा भाटिया ने अपने नर्सिंग होम में माड्यूल आपरेशन थियेटर बनवाने मार्च 25 में विंडटेक कंपनी से कांट्रेक्ट किया था। इसके  बदले डा भाटिया ने 5 लाख रुपए दिए थे। इस आधार पर 5 अप्रैल 25 से अब तक थियेटर न बनने और रकम वापस न करने पर डा भाटिया ने कल रात विंडटेक कंपनी के संचालक प्रशांत शर्मा के खिलाफ धारा 318-4 के तहत मामला दर्ज कराया।


अन्य पोस्ट