ताजा खबर

सीएम कल सांकरा-पाटन में महात्मा गांधी उद्यानिकी वानिकी विवि का भूमिपूजन करेंगे
01-Oct-2020 5:15 PM
सीएम कल सांकरा-पाटन में महात्मा गांधी उद्यानिकी वानिकी विवि का भूमिपूजन करेंगे

दुर्ग जिले में 253 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती पर कल 2 अक्टूबर को दुर्ग जिले को विकास की नई इबारत गढऩे वाली अधोसंरचनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पाटन-सांकरा, दुर्ग और भिलाई में कुल 253 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत वाले 39 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सांकरा-पाटन का भूमिपूजन शामिल हैं। 

लगभग 55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय से राज्य में उद्यानिकी विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार एवं स्वालंबन के नए द्वार खुलेंगे। इस उद्यानिकी विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष लगभग 600 स्नातक, 100 स्नातकोत्तर एवं 50 पीएचडी विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य को उद्यानिकी एवं वानिकी के क्षेत्र में योग्य एवं दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध होंगे,जो छत्तीसगढ़ राज्य को फल-फूल सब्जी, मसाला एवं उद्यानिकी उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाकर राज्य की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने में मददगार साबित होंगे।
 
मुख्यमंत्री सांकरा-पाटन में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के भूमिपूजन के साथ ही ब्लाक मुख्यालय में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के रहने के लिए 5 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनाये गए कुल 44 आवास का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही खारुन नदी में 8 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से उफरा से रवेली मार्ग में उच्चस्तरीय पुल तथा खम्हरिया नाला में अभनपुर-तर्रीघाट पाटन मार्ग में खम्हरिया नाला में 8 करोड़ 17 लाख रूपए से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस पुल के बनने से 50 गांवों के लगभग एक लाख से अधिक आबादी को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।

लगभग 37 लाख लागत से बनने वाले सहकारी बैंक की झीट शाखा के नये भवन का भूमिपूजन भी होगा। जिससे लगभग 5 हजार से अधिक किसानों को बैंिकंग सुविधाओं के अलावा समर्थन मूल्य में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और अमानत ऋण वितरण में सुविधा मिलेगी। पाटन विकासखण्ड के ग्राम सेलूद में मुख्यमंत्री श्री बघेल सोलर चरखा प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ भी करेंगे। इससे आसपास के गांवों की महिलाओं को सोलर चरखा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे। 


अन्य पोस्ट