ताजा खबर

नक्सलियों की कायराना करतूत-गागड़ा
01-Oct-2020 2:00 PM
नक्सलियों की कायराना करतूत-गागड़ा

प्रदेश के भूतपूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आज फेसबुक पर पोस्ट किया है- एक युवा आदिवासी मेरे भाई भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता की कल रात निर्मम तरीके से हत्या की गई, साथ ही गांव के युवक की भी हत्या की गई। भाई धनीराम भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ सफल किसान, युवाओं के लिए बेहतरी का काम कर रहा था, पुलिस भी शक की नजर से देखती थी। ग्रामीणों को इलाज या अन्य कारणों से सहयोग के कारण और आज नक्सली मुखबिर के नाम से हत्या की गई। यह आदिवासी विरोधी आंदोलन चला रहे है। नक्सली लगातार कोई न कोई आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट