ताजा खबर

देखें VIDEO : दर्द चीखें बनकर अफसरों का पीछा कर रहा है...!
01-Oct-2020 1:24 PM
देखें VIDEO : दर्द चीखें बनकर अफसरों का पीछा कर रहा है...!

हाथरस- ये पीड़िता की भाभी है, जो डीएम की गाड़ी के पीछे भाग रही हैं, सुबह जब डीएम और एसपी मृतका के घर गए तब परिजनों के गुस्से और सवालों से बचकर भाग निकले। शायद इन अधिकारियों को भी पता है कि मुह दिखाने का काम नही किया इन्होंने.  मृतका बच्ची की भाभी को सुनिए, आवाज में दर्द है जो शायद अंतिम सांस तक रहने वाला है..
अब सोचने में मजबूर है कि बेटी तो माँ-पिता बचा लेते हैं लेकिन सरकार के पास क्या कमी रह गयी जो बेटियों को नही बचा पाती?
 

ये वीडियो एक वकील अनमोल शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किये हैं... 


अन्य पोस्ट