ताजा खबर

कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक, स्वागत योग्य-रमन
01-Oct-2020 12:11 PM
कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक, स्वागत योग्य-रमन

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अयोध्या मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत ने 32 वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ  28 वर्षों से चल रहे अंतिम फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि नि:संदेह यह ऐतिहासिक फैसला है, जिसे पूरे देश की करोड़ों जनता ने सराहा है। 32 वरिष्ठ नेताओं को जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा आदि शामिल थे। सभी को दोषमुक्त किया गया है। 

डॉ. सिंह ने कहा कि एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह सिद्ध कर दिया था कि वहां राम मंदिर ही था, पीढिय़ों से चले आ रहे संघर्ष को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले से दूर किया और आज विशेष अदालत के फैसले से भी सत्य की जीत हुई है, क्योंकि कोर्ट ने देखा कि जो भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेता है, जो मंच पर उपस्थित थे।
 
उन्होंने कोई उकसाने की बात नहीं की, कोई तोडऩे की बात नहीं की, बल्कि एक स्वभाविक प्रतिक्रिया के तहत निर्माण कार्य टूटा था और जो आरोपी बनाए गए थे, उन्हें आरोप सिद्ध नहीं होने के कारण दोषमुक्त किया गया। जिसका वह हृदय से स्वागत करते हैं।


अन्य पोस्ट