ताजा खबर
तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की
महासमुन्द, 1 अक्टूबर('छत्तीसगढ़')। अवैध शराब के मामले को लेकर जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम नर्रा में देर रात बवाल हो गया। यहां पहुंची पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाडिय़ों पर जमकर तोडफ़ोड़ भी की। हालांकि घटना में पुलिस के अधिकारी या जवान सभी सुरक्षित हैं लेकिन तीन गाडिय़ों में जमकर तोडफ़ोड़ हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बागबाहरा, पिथौरा और महासमुन्द से मौके पर बल रवाना कर दिया गया। एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर भी घटना स्थल पर पहुंची।
एएसपी मेघा के मुताबिक डॉयल 112 में विवाद को लेकर गांव से एक कॉल आया था। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया। सूचना पर हमारी पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इसी तरह कोमाखान थाना की एक गाड़ी पर भी ग्रामीणों ने हमला किया है।
घटना की सूचना मिलते ही बागबाहरा के प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पिथौरा एसडीओपी के साथ वहां का बल और महासमुन्द से भी बल रवाना किया गया। विवाद का कारण क्या है और कैसे हुआ, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


