ताजा खबर

सबरीमला उत्सव होगा, मगर कम ही श्रद्धालु जुट पाएंगे
29-Sep-2020 9:10 AM
सबरीमला उत्सव होगा, मगर कम ही श्रद्धालु जुट पाएंगे

तिरुवनंतपुरम, 29 सितंबर (आईएएनएस)| केरल में दो महीने चलने वाला सालाना सबरीमला उत्सव का आयोजन इस बार भी होगा, लेकिन कोविड के प्रकोप को देखते हुए लागू प्रतिबंधों के कारण कम संख्या में श्रद्धालुओं को जुटने की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने यह बात सोमवार को कही। सबरीमला मंदिर परिसर में सालाना उत्सव 15 नवंबर से शुरू होगा। अत्यंत महत्वपूर्ण मकरविलाकु दिवस का आयोजन 14 जनवरी, 2021 को होगा।

 


अन्य पोस्ट