ताजा खबर

लॉकडाउन में भी नहीं थमी कोरोना रफ्तार, 228 नये मरीज, चार की मौत
27-Sep-2020 10:19 AM
लॉकडाउन में भी नहीं थमी कोरोना रफ्तार, 228 नये मरीज, चार की मौत

(फोटो पुलिस हॉस्पिटल)


- राजेश अग्रवाल 

बिलासपुर, 27 सितम्बर। लॉकडाउन के पांचवे दिन भी बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थमे और सितम्बर के ज्यादातर दिनों की तरह आंकड़ा 200 से ऊपर रहा। बीते 24 घंटे में 228 नये मरीज मिले। इसी दौरान 4 की मौत भी हो गई।

बिलासपुर के नगरीय क्षेत्रों और उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों में 22 सितम्बर से लॉकडाउन लागू है जो कल 28 सितम्बर की रात में समाप्त होने वाला है। लॉकडाउन के चार दिनों में 765 नये मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कुछ लक्षण लॉकडाउन लागू होने के पहले के हो सकते हैं इसलिये लॉकडाउन का कितना असर हुआ आगे के चार पांच दिनों में पता चल सकता है।

नये कोरोना केस में सिम्स हॉस्पिटल के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी की उम्र 40 वर्ष से कम है। अब तक कोविड अस्पताल और सिम्स में 150 से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं जिनमें एक दर्जन डॉक्टर भी हैं। हाईकोर्ट के तीन कर्मचारियों को फिर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस कर्मी और सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये मरीजों की संख्या 296 रही जो नये मरीजों से अधिक है। अब तक 5420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह से अब एक्टिव केस की संख्या 2175 रह गई है।

संविदा कर्मचारियों को ज्वाइनिंग देने से इन्कार

नियमितिकरण की मांग पर आंदोलन कर रहे संविदा कर्मचारियों को 23 सितम्बर को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने अन्यथा सेवामुक्त करने की चेतावनी दी गई थी। इनमें से 6 हड़ताली कर्मचारी अपनी नौकरी बचाने के लिये ज्वाइन करने सीएमएचओ के पास 26 सितम्बर को पहुंचे थे। सीएमएचओ ने उन्हें कहा कि 24 घंटे का अल्टिमेटम खत्म हो चुका है। आना है तो सभी आकर ज्वाइन करें अन्यथा नई भर्ती की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल, सिम्स चिकित्सालय और आइसोलेशन सेंटर्स में करीब 450 संविदा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, जो हड़ताल पर हैं। इन पर दवा उपलब्ध कराने, कॉल अटेंड करने, मरीजों को भर्ती कराने, आइसोलेट मरीजों के सम्पर्क में रहने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

पुलिस के लिये खुला हेल्थ सेंटर

लॉकडाउन का पालन कराने के लिये एक ओर सड़कों पर पुलिस बल तैनात है वहीं उनके बीच से संक्रमण के मामले भी लगातार आ रहे हैं। अब तक 160 से अधिक पुलिस जवान, अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। सिम्स चिकित्सालय में कोविड जांच को लेकर होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की कोशिशों से पुलिस अस्पताल में कोरोना हेल्थ सेंटर बनाया गया है। रोज दोपहर एक बजे से 3 बजे तक सिम्स की एक टीम पुलिस जवानों के परिवार की जांच के लिये उपलब्ध हो रही है और कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों की भी जांच कर रही है। पुलिस कर्मियों के लिये हेल्प लाइन नंबर की सुविधा भी शुरू की गई है।

ई डीन पहुंची लेकिन पदभार नहीं लिया

सिम्स के लिये नियुक्त डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने कल शाम यहां पहुंचकर विभिन्न विभागों के अध्यक्ष से चर्चा की लेकिन प्रभार ग्रहण नहीं किया। बताया गया है कि वे सोमवार को प्रभार लेंगीं।


अन्य पोस्ट