ताजा खबर

सुबह-सुबह भूपेश ने दिया गौरेला और पेन्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा
25-Sep-2020 10:25 AM
सुबह-सुबह भूपेश ने दिया गौरेला और पेन्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के कुछ घंटे पहले 

     रायपुर, 25 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।

    गौरतलब है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन नगर पंचायतों के भ्रमण के दौरान वहां के नागरिकों की इस संबंध में भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को देखते हुए इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।


अन्य पोस्ट