ताजा खबर
फोटो (सिम्स-3, सिम्स में सफाई अभियान, पहले व बाद की स्थिति)
-राजेश अग्रवाल
बिलासपुर, 25 सितम्बर('छत्तीसगढ़') । जिले में बीते 24 घंटे के भीतर 1812 मरीज कोरोना अस्पतालों और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि इस अवधि में 214 नये मरीज भी मिले हैं और जिले के पांच मिलाकर सात की मौत भी हो गई।
एक साथ इतने मरीजों के स्वस्थ होने के पीछे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई नई गाइडलाइन है, जिसके अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे कम लक्षण वाले मरीजों को 10 दिन में डिस्चार्ज किया जाना है। ऐसे मरीज जिनमें लक्षण नहीं पाये गये हैं उन्हें 10 दिन में डिस्चार्ज टिकट मिल जायेगी लेकिन लक्षण वाले मरीज आगे सात दिनों तक और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे। इस व्यवस्था के बाद जिले में ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 4833 पहुंच गया है जबकि 2362 केस अब भी सक्रिय हैं। नये 214 मरीजों में चार डॉक्टर हैं। रेलवे क्षेत्र के एक डॉक्टर के परिवार के तीन सदस्य एक साथ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
संभागीय कोविड अस्पताल में कल दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा निजी अस्तपालों मे पांच की मौत हुई। कुल सात मृतकों में बिलासपुर जिले के 5 तथा कोरिया तथा गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के एक-एक मरीज हैं। मृतकों में एक 34 वर्ष की महिला है शेष सभी की उम्र 55 वर्ष से अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में 7 से 21 दिसम्बर तक किये गये सर्वे में बिलासपुर को रिकवरी में दूसरा स्थान मिला है। जिला बेमेतरा को इस सर्वे में पहला स्थान मिला। उपचार व्यवस्था में गरियाबंद सबसे ऊपर पाया गया जबकि बिलासपुर पांचवे नंबर पर है।
सिम्स में नये डीन की नियुक्ति, व्यवस्था में सुधार
सिम्स चिकित्सालय मे कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायत के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मृति नागरिया को नया डीन नियुक्त किया गया है। सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिये लगातार तीन दिन से काम हो रहा है। अब कोरोना मरीजों के लिये ट्राईएज काउन्टर बनाया गया है जहां से उन्हें लक्षण के अनुसार अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया जायेगा, जिससे वे भर्ती होने के लिये भटकेंगे नहीं। इस काउन्टर में खाली बेड के अलावा लक्षण के अनुरूप कहां बेहतर उपचार होगा इसका निर्णय लिया जायेगा। सिम्स में कोरोना संक्रमित और दूसरे बीमार व्यक्तियों की एक साथ ओपीडी पर एकत्र होने वाली भीड़ को भी नियंत्रित किया गया है। इनके प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। यहां अब गोल घेरे से मार्किंग कर उद्घोषणा कर मरीजों को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा प्रतीक्षारत मरीजों की बैठक व्यवस्था भी की गई है। सिम्स परिसर में नगर निगम ने तीन दिन से सफाई अभियान भी चला रखा है।


