ताजा खबर

सीएम कृषि विधेयक के खिलाफ प्रेस कॉफ्रेंस लेने नागपुर गए
24-Sep-2020 12:13 PM
सीएम कृषि विधेयक के खिलाफ प्रेस कॉफ्रेंस लेने नागपुर गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केन्द्र सरकार की कृषि विधेयक के खिलाफ प्रेस कॉफ्रेंस लेने नागपुर रवाना हो गए। जबकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पटना में बिल के खिलाफ प्रेस कॉफ्रेंस लेंगे। 

कांग्रेस हाईकमान ने केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक को किसानों के खिलाफ बताया है। संसद से लेकर सडक़ तक बिल के विरोध में मोर्चाबंदी कर रही है। विरोध के बावजूद संसद के दोनों सदनों में बिल पास हो चुका है। पार्टी ने सभी प्रमुख शहरों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रेस कॉफ्रेंस लेकर बिल की विसंगतियों से लोगों को अवगत कराने के लिए भेजा है।
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर में प्रेस कॉफ्रेंस लेंगे। जबकि टीएस सिंहदेव पटना में प्रेस कॉफ्रेस लेने रवना हो गए हैं। रायपुर में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे प्रेस कॉफ्रेंस लेंगे।  


अन्य पोस्ट