ताजा खबर

बिजली के बिछाए तारों से फिर हाथी की मौत
23-Sep-2020 4:30 PM
बिजली के बिछाए तारों से फिर हाथी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 सितंबर।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेढरमार में आज सुबह फिर एक जंगली हाथी की लाश मिली है और यह नर हाथी जंगल से भटककर किसान के खेतों तक पहुंचा था और वहां बिछाए गए अवैध विद्युत कनेक्शन के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

धरमजयगढ़ में बीते 4 महीने के भीतर जंगली हाथी की यह चौथी मौत है और छत्तीसगढ़ में 8वीं। एक के बाद एक जंगली हाथियों की मौत के मामले में न तो वन विभाग गभीर है और न ही राज्य शासन के उच्चाधिकारी जिसके चलते लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जंगली हाथियों की शिकार की घटनाएं बढ़ रही है। 
इस संबंध में धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडलाधिकारी मणीवासगन एस ने बताया कि इस जंगली हाथी की मौत अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर खेतों के किनारे बिछाए गए करंट की चपेट में आने से हुई है। उनका कहना है कि वन विभाग का यह प्रयास रहा है कि वन्य प्राणियों की इस प्रकार के हो रही मौतों को लेकर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ रोकने के लिए भी पहल की जा रही है। उनका कहना है कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध कनेक्शनों को हटाने के लिए फारेस्ट गार्डो को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ ऐसे किसानों पर भी कार्रवाई करने के लिए विद्युत विभाग पत्र लिखा जा रहा है। वनमंडलाधिकारी ने यह भी बताया कि हाथी मित्र के माध्यम से ऐसी घटनाओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से रोकने की पहल भी की जा रही है। आज हुई हाथी की मौत के मामले में पुलिस को सूचना दी गई है और वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। 
 
सीसीएफ पहुंचे धरमजयगढ़
जंगली हाथी की मौत के बाद सीसीएफ अनिल सोनी रायपुर से धरमजयगढ़ के ग्राम मेढरमार में पहुंच गए हैं। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेते हुए दोषियों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ को दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस क्षेत्र में जितने भी किसान अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर अपने खेतों के किनारे करंट प्रवाहित तार छोड़ रखे हैं। उनके खिलाफ विद्युत विभाग से मिलकर कार्रवाई भी करें, ताकि भविष्य में जंगली हाथियों की मौत के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी इसकी चपेट में न आ सके।  


अन्य पोस्ट