ताजा खबर

फेसबुक टिप्पणी को आपत्तिजनक कहते हुए मेयर-सभापति एसएसपी से मिले
23-Sep-2020 4:22 PM
फेसबुक टिप्पणी को आपत्तिजनक कहते हुए मेयर-सभापति एसएसपी से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर।
महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने बुधवार को एसएसपी अजय यादव से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा सभापति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की।
 
गौरीशंकर श्रीवास पहले भी सोशल मीडिया में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक उद्योगपति के अपहरण के मामले में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि 4 करोड़ रूपए देकर छुड़ाया गया है। बाद में पुलिस ने नोटिस दी, तो श्रीवास ने माफी मांग ली। महापौर एजाज ढेबर और सभापति ने एसएसपी से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई का आग्रह किया। 


अन्य पोस्ट