ताजा खबर

सुनें : रामकृष्ण केयर का पक्ष
22-Sep-2020 8:10 PM
सुनें : रामकृष्ण केयर का पक्ष

इलाज-खर्च का अनुमान परिवार की अपील पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर।
राजधानी के सबसे बड़े निजी अस्पताल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के एक मरीज के अनुमानित खर्च का कागज कल से सोशल मीडिया पर तैर रहा है जिसमें कोरोना इलाज के लिए दस लाख रुपये का अनुमान बताया गया है। इसे लेकर अस्पताल के खिलाफ सत्तारूढ़ कांगे्रस पार्टी से लेकर कई दूसरे तबकों ने बयान भी दिए हैं। इस बारे में अस्पताल के संचालकों में से एक और इसके संस्थापक डॉ. संदीप दवे ने आज एक वीडियो बयान जारी करके अपनी ओर से हकीकत बताई है। 

डॉ. दवे ने इस वीडियो बयान के साथ-साथ एक लंबा लिखित बयान भी जारी किया है जिसमें इस मरीज के इलाज की जानकारी है।  उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मरीज का बिल नहीं है, परिवार समाज से मदद जुटाना चाहता था, इसलिए उसकी अपील पर एक अनुमानित खर्च बताया था। यहां पर वीडियो में उनकी बात सुनें-


अन्य पोस्ट