ताजा खबर
मरवाही चुनाव के पहले जिले में कई तबादले
21-Sep-2020 4:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। राज्य शासन ने आज कई तबादला आदेश जारी किए हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के सहायक आयुक्त, ट्राईबल बी.के. राजपूत को इसी पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा है।
गरियाबंद जिले की छुरा जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ नारद कुमार मांझी को प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत मरवाही, जिला जीपीएम बनाया गया है।
जीपीएम के मरवाही जनपद पंचायत के सीईओ जी.आर. ठाकुर को उसी जिले में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
रायपुर आदिम जाति आयुक्त कार्यालय से क्षेत्र संयोजक वीरू कुमार साहू को जनपद पंचायत पेण्ड्रा, जिला जीपीएम में प्रभारी सीईओ बनाया गया है।
जनपद पंचायत पेण्ड्रा जिला जीपीएम के सीईओ ओमप्रकाश शर्मा को जीपीएम में ही आदिवासी सहायक आयुक्त कार्यालय भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


