ताजा खबर

कोरोना रोकने आज रात से हफ्तेभर कड़ा लॉकडाउन
21-Sep-2020 1:49 PM
कोरोना रोकने आज रात से हफ्तेभर कड़ा लॉकडाउन

फाईल फोटो


इंजीनियरिंग दाखिले की छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर।
कोरोना फैलाव रोकने के लिए जिले में आज रात से हफ्तेभर के लिए लॉकडाउन प्रभावशील होगा। इस कड़ी में एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, परीक्षा केन्द्र और अस्पताल पूर्ववत संचालित रहेंगे। 

इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। लिहाजा, लॉकडाउन से छूट दी गई है। इसी तरह 28 तारीख को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट  आयोजित किया गया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है। रायपुर, भिलाई सहित अन्य शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को पूरी तरह छूट रहेगी। उन्हें एडमिशन कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट रहेगी। लॉकडाउन 28 सितंबर की रात्रि 9 बजे तक प्रभावशील रहेगा। 

इस बार लॉकडाउन में कफ्र्यू जैसा माहौल रहेगा। वजह यह है कि इस बार किराना-सब्जी बाजारों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।  पेट्रोल पंप संचालक केवल सरकारी वाहन, सरकारी कार्य में प्रयुक्त वाहन, अस्पताल, मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन, एम्बुलेंस, एलपीजी, परिवहन कार्य से प्रेस वाहन, मीडिया कर्मी और न्यूज पेपर हॉकर के अलावा छत्तीसगढ़ में नहीं रूकते हुए अन्य राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वाले वाहन को अनुमति दी जाएगी। बाकी वाहनों के लिए प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
 
दुग्ध पार्लर और दूध वितरण और न्यूज पेपर हॉकर के लिए 6 से 8 बजे और शाम को 5 से साढ़े 6 बजे तक ही अनुमति रहेगी। दुग्ध व्यवसाय के लिए कोई भी दूकान या पार्लर नहीं खोले जाएंगे। केवल दूकान-पार्लर के सामने फिजिकल डिस्टेसिंग के पालन करते हुए केवल दूध विक्रय की अनुमति होगी। रायपुर जिला संबंधी केन्द्र और राज्य सरकार के अलावा निजी कार्यालय बंद रहेंगे। टेलीफोन-रेल्वे संचालन व रखरखाव से जुड़े कार्यालय संचालित रहेंगे। यह भी कहा गया कि अपरिहार्य परिस्थितियों में रायपुर जिले से अन्यत्र आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास के जरिए पूर्वानुमति लिया जाना जरूरी होगा। 


अन्य पोस्ट