ताजा खबर

नवरात्र में इस बार भोज-भंडारा, जगराता नहीं, कंटेनमेंट जोन में नहीं हो सकेगी मूर्ति स्थापना
21-Sep-2020 12:46 PM
नवरात्र में इस बार भोज-भंडारा, जगराता नहीं, कंटेनमेंट जोन में नहीं हो सकेगी मूर्ति स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर।
नवरात्रि में इस बार भोज, भंडारा जगराता और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। यही नहीं, कंटेनमेंट जोन में प्रतिमा की स्थापना नहीं की जा  सकेगी। यदि नवरात्र के बीच उपरोक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है, तो तत्काल पूजा समाप्त करनी होगी।

जिला प्रशासन ने कोरोना फैलाव रोकने के लिए नवरात्र पर्व को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह कहा है कि प्रतिमा की ऊंचाई और चौड़ाई 6x5 से अधिक न हो। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15x15 से अधिक नहीं होगा। पंडाल के सामने कम से कम 3 हजार वर्ग फीट खुली जगह होनी चाहिए। 

यह भी निर्देश दिए है कि सडक़ अथवा गली प्रभावित नहीं होनी चाहिए। एक पंडाल से दूसरे पंडाल की दूरी ढाई सौ मीटर से कम न हो। किसी भी एक समय में मंडप और सामने मिलाकर 20 व्यक्ति से अधिक नहीं रहेंगे। 


अन्य पोस्ट