ताजा खबर

पाटन में फूड-हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट
19-Sep-2020 4:04 PM
पाटन में फूड-हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट

जमीन अधिग्रहण जारी, 5 हजार रोजगार की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर।
सरकार पाटन के जामगांव में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जा रही है। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि यहां फूड और हर्बल उद्योग लगेंगे। इसमें करीब 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। 

राज्य लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है। यह प्रोजेक्ट करीब 110 एकड़ जमीन पर स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि जामगांव में 90 एकड़ जमीन ली जा चुकी है। बाकी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। महामाया मंदिर ट्रस्ट की भी 14 एकड़ जमीन है, जिसके बदले दूसरी जगह पर जमीन देने का प्रस्ताव है, इसको लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा चल रही है। 

पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है और यहां प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए उन्होंने रजामंदी दे दी है। इसके लिए लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला ने प्रेजेंटेशन भी दिया है। बताया गया कि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना करीब डेढ़ साल पहले तैयार की गई थी। तब तत्कालीन एसीएस (फॉरेस्ट) आरपी मंडल और एमडी राकेश चतुर्वेदी मध्यप्रदेश और केरल गए थे। केरल में लघु वनोपज आधारित उद्योगों का जायजा लिया था। विशेषकर केरल में काफी अच्छा काम हुआ है। कुछ इसी तरह की प्रोसेसिंग यूनिट छत्तीसगढ़ में भी लगाने की योजना बनाई गई थी। सालभर बाद जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है। यहां प्लानिंग और पार्क विकसित करने के लिए सीएसआईडीसी को काम दिया गया है।

लघु वनोपज संघ के एमडी श्री शुक्ला ने बताया कि लघु वनोपज पर आधारित उद्योग लगाने के लिए कई प्रस्ताव आए भी हैं। यहां लघु वनोपज संघ भी पीपीपी मॉडल पर उद्योग लगा सकता है। बाकी यहां निजी उद्योगों के लिए भंडारण आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार से भी मदद मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर डेढ़ सौ करोड़ की इस परियोजना के पूरा होने पर करीब 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 


अन्य पोस्ट