ताजा खबर

बस्तर से लौटे शहीद को गांव में श्रद्धांजलि
19-Sep-2020 12:51 PM
बस्तर से लौटे शहीद को गांव में श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क

बिलासपुर के रमतला गांव में आज शहीद मन्नूलाल सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि दी गई। बस्तर के बीजापुर में इस बहादुर जवान की जान गई थी। बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय श्रद्धांजलि देते हुए। बीजापुर में सीएएफ में पदस्थ सिपाही के लापता हो जाने के पांच दिन बाद नक्सलियों द्वारा हत्या के बाद लाश मिली। बीजापुर में तैनात मन्नूलाल सूर्यवंशी 13 सितंबर को कैम्प से गायब हो गया था। कैम्प से परिवार को फोन पर इसकी खबर दी गई थी। 18 सितंबर की सुबह उसकी लाश बीजापुर में सडक़ किनारे मिली और हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए नक्सल-पर्चे भी मिले। परिवार का कहना है कि समय पर तलाश की जाती तो उसकी जिंदगी बच सकती थी। तीन बच्चों और पत्नी को छोडक़र जाने वाला मन्नूलाल  6 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। ऐसा पता लगा है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था, और इसी बीच वह किसी तरह कैम्प के बाहर चले गया था।


अन्य पोस्ट