ताजा खबर

राज्य में दुर्ग दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, हफ्ते भर से रोज 300 पार !
18-Sep-2020 10:30 PM
राज्य में दुर्ग दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, हफ्ते भर से रोज 300 पार !

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

दुर्ग 18 सितंबर। जिला दुर्ग राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट सेंटर बन गया है। इस 1 सप्ताह से रोज संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 से ज्यादा रहा है। आज भी जिले से 378 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, और सात लोगों की मौत भी हुई हैं। जिले में आज तक कोरोना के कारण होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 263 पहुंच गया है।

चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज भी जिले से 378 कोरोना संक्रमित मिले हैं । साथ ही जिले से 7 लोगों कोरोनावायरस के कारण मौत भी हुई है आज मिले मरीज पूरे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से शामिल हैं, जिसमें नगर पंचायत धमधा क्षेत्र से 10 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें 8 पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल हैं। 

रायपुर नाका दुर्ग से एक ही परिवार के 5 सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं । इसी प्रकार से मॉडल टाउन भिलाई से एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं । महाराणा प्रताप चौक बीएसएफ से एक डॉक्टर एवं एक जवान, जवाहर नगर दुर्ग से 3 एवं 4 साल की 2 बालिकाएं शामिल हैं आज के संक्रमित मरीजों की सूची में अधिकांश संक्रमित मरीज एक परिवार में दो एवं तीन सदस्य शामिल हैं।


अन्य पोस्ट