ताजा खबर
मौतें-628, एक्टिव-36036, डिस्चार्ज-32630
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। प्रदेश में कोरोना मरीज साढ़े 77 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 38 सौ 9 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 77 हजार 775 हो गई है। इसमें से 628 मरीजों की मौत हो चुकी है। 36 हजार 36 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 32 हजार 630 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 10.30 बजे 3809 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 1109 मरीज रहे। रायगढ़ जिले से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 20 एवं अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल हैं। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।
दूसरी तरफ, कल 17 मरीजों की मौत हो गई। इसमें 12 लोगों की मौत सिर्फ कोरोना से हुई है। बाकी पांच की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से हुई है। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान चल रही है। 2019 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। बाकी मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच करीब पौने 9 लाख के आसपास हो चुकी है। आगे और भी सैंपलों की तेजी से जांच की जा रही है। दूसरी तरफ लापरवाही के चलते कुछ मरीज अब दम तोडऩे भी लगे हैं।


